संवाददाता
महुआडांड़/लातेहार : महुआडांड प्रखंड के परहाटोली पंचायत के परहाटोली गांव में जल नल योजना के तहत जल मीनार लगाया गया था।जिसका आंधी-तूफान के कारण सोलर प्लेट उड़ गया। जिस कारण बीस घरों में पानी सप्लाई बंद है।ग्रामीणों ने बताया कि जलमीनार निर्माण में बहुत ही घटिया सामाग्री को लगाया गया था ।साथ ही सोलर सिस्टम को ठीक ढंग से मजबूती के साथ फिट नहीं करने से आंधी-तूफान में गिर गया। पंचायत के विभिन्न गांवों में लगाया गया अधिकांश जलमीनार एक महीने के अंदर ही खराब हो गये है।एक बार भी संवेदक द्वारा खराब जलमीनार की मरम्मत करने की पहल नहीं की गई है।मुखिया,वार्ड सदस्य को खराब जलमीनार की शिकायत करने बाद भी सुधार कार्य शुरू नहीं किया जा सका है।