जमशेदपुर : 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर शहर के समाजसेवी, गांधीजनों द्वारा जन संकल्प पदयात्रा निकाली गई। जिबका मूल उद्देश्य गांधी के बताये मार्ग पर चलते हुए प्रेम, बंधुत्व, सत्य, अहिंसा, सद्भावना, धर्मनिरपेक्षता जैसी मूल्यों को आत्मसात रखना है।
यात्रा की शुरुआत कदमा स्थित नेताजी सुभाष पार्क से शुरू हुई। जिसके बाद कदमा बाजार की तरफ से गणेश मेला मैदान होते हुए धातकीडीह स्थित ठक्कर बप्पा क्लब में जाकर समाप्त हुई। इस दौरान पदयात्रा में शामिल सभी साथियों के हाथों में गांधी के विचारों के पोस्टर्स लिए हुए थे।
साथ ही सभी शांतिपूर्वक पंक्तिबद्ध होकर नारा लगते हुये लोगों से नफरत और हिंसा छोड़ने की अपील भी कर रहे थे। यात्रा में सहयोगी संस्थाओं गांधी शांति प्रतिष्ठान, सर्वोदय मंडल पूर्वी पूर्वी सिंहभूम, निश्चय फाउंडेशन, इंस्टीट्यूट फॉर सोशल डेमोक्रेसी, इप्टा जमशेदपुर, जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी, धातकीडीह ठक्कर बप्पा क्लब जैसे संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।