बाघमारा के हर घर से एक मुठी चावल के साथ अपना कीमती वोट देकर विधायक बनाने का आशीर्वाद दिया. सूरज महतो
कतरास: जन शक्ति दल के केंद्रीय अध्यक्ष सूरज महतो के नेतृत्व में राहुल चौक से अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ विशाल पदयात्रा निकली।इस पदयात्रा में सैकड़ों की संख्यां में लोग बैनर पोस्टर लेकर चल रहे थे. पदयात्रा में लोगो ने सूरज महतो जिंदाबाद, बाघमारा का विधायक कैसा हो सूरज महतो जैसा हो का नारा से कतरास गुंजामय हो गया था. पदयात्रा कतरास राहुल चौक से निकल कर कतरास बाजार गुहीबांध बस स्टेण्ड सब्जी पट्टी थाना चौक मेन रोड पचगढ़ी बाजार होते हुवे कतरास सूर्य मंदिर प्रांगण पहुंचा,जहां एक सभा में तब्दील हो गया । सभा को संबोधित करते हुए सूरज महतो ने बाघमारा विधानसभा की जनता का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए सूरज महतो ने कहा कि जन शक्ति दल का बाघमारा विधानसभा में 75 दिनो तक जन सम्पर्क अभियान किया गया था । पुरे बाघमारा के एक एक गांव और पंचायत का दौरा किया गया।जहां लोगो की समस्याओं से भी अवगत हुए।हर घर से मुझे एक मुठी चावल और प्यार भरा आशीर्वाद मिला।सूरज महतो ने तमाम जनता को अश्वत किया की इसबार मौका मिला तो बाघमारा की जनता की हर समस्याओं को दूर करेंगे।और मुझे पूरा विश्वास है कि जनता इस बार मुझे मौका जरूर देगी। श्री महतो ने कहा बाघमारा विधायक जनता को लूटने का काम किया है।पहले बोला करते थे कि हम गरीब का बेटा है और आज कहते है मैं एक व्यापारी हूं । व्यापारी कैसे हो गए, आज उनके पास हजारों हजार करोड़ रुपया कहा से आया।गरीब कहकर बाघमारा की जनता का खून तक चूस लिया है. आज अपने पावर दिखा कर गरीबों का जमीन छीनने का काम किया जा रहा है. जनता के खजाने को लूटने का काम किया है. यहाँ की जनता उसे कभी माफ नहीं करेगा. अपने वक्तब के साथ कार्यक्रम को सूरज महतो ने समापन किया।धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मुखिया महादेव दास ने किया.