महेशपुर की बैठक में दहाड़े जनशक्त‍ि दल सुप्रीमो सूरज महतो, बोले-बाघमरा की जनता का भू-संपदा को किसी भी कीमत पर लूटने नहीं देंगे

 

कतरास: विधानसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर जनशक्त‍ि दल के बैनर तले बैठकों एवं नुक्कड़ सभाओं का दौर जारी है। रविवार 22 सितंबर को बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के महेशपुर पंचायत के गांवों में बैठकों का आयोजन किया गया। बैठक में बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी सूरज महतो ग्रामीणों को संबोधित किया। श्री महतो ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे बरसाती नेताओं का आने का सिलसिला शुरू हो गया है। पर आप लोगों को शर्तक रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी की नजर बाघमारा के खनिज-संपदाओं पर है। सभी यही चाह रहे हैं क‍ि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने कोयला का अवैद्ध करोबार करके जब अरबों की संपत्त‍ि अर्जित की तो वे भी विधायक बनकर करोड़ों की संपत्त‍ि जरूर बना लेंगे। लेकिन उनके मनसूबे को वे कामयाब नहीं होने देंगे। श्री महतो ने कहा कि पंद्राह सालों में विकास का कोई काम नहीं हुआ। बाघमारा की जनता छला हुआ महसूस कर रहे हैं। इसके बावजूद अगर पूर्व विधायक के परिवार के सदस्य को ही मौका दिया गया तो यह बाघमारा के लिए दुर्भाग्य की बात होगी। विधायक प्रत्याशी श्री महतो ने कहा कि विकास के लिए नए चेहरे को मौका देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पिछले दो चुनाव में एक साजिश के तहत उनका टिकट काटा गया। श्री महतो ने कहा कि इस बार उन्हें मौका दें। उन्होंने कहा कि विधायक बनते ही दूसरे दिन से ही क्षेत्र में विकास का काम युद्ध स्तर पर शुरू होगा। श्री महतो ने कहा कि वे आश्‍वासन पर नहीं, काम पर विश्‍वास करते हैं। पिछले विधानसभाओं में जनता को सिर्फ आश्‍वास देकर वोट हासिल किया गया। उन्होंने कहा कि बैठक से जाते ही पूर्व विधायक के दलाल सक्रिय हो जाते हैं और जनता को मेरे खिलाफ दिग्भ्रमित किया जाता है। लेकिन आप लोगों को किसी भी झूठे आश्‍वासनों में नहीं फंसना है। श्री महतो ने कहा कि किसी झंडा-बैनर के चक्कर में नहीं पड़ना है। भाई, भतीजा, बेटा के रूप मुझे स्वीकर करते हुए सूरज महतो को एक मौका जरूर दीजिए। बैठक में बड़ी संख्‍या में ग्रामीण महिलाएं भी शामिल थी। सभी ने श्री महतो को आशीर्वाद देते हुए इस विधानसभा चुनाव में मौका देने का भरोसा दिया।

Related posts