उमेदंडा में ऐतिहासिक इन्द जतरा का आयोजन

 

बुढ़मू: हर वर्ष की भांति करमा पर्व के अवसर पर होने वाला ईन्द जतरा उमेडंडा के नवदा में रविवार को आयोजित किया गया। इस दौरान संतोष पहान एवं शिदेश्वर मिश्रा के द्वारा टापर का विधिवत पुजा किया गया। और टापर खड़ा किया गया। साथ ही लाल पाइर साड़ी पहनकर गांव कि बहनों के द्वारा करम डाली और जावा लेकर टापर पुजा में अपना योगदान दिए।वहीं मेला मंच का भाजपा नेता स्वामी देवेंद्र प्रकाश एवं जिला परिषद पश्चिमी के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान भाजपा नेता स्वामी देवेंद्र प्रकाश अपने संबोधन में कहा टापर की प्राचीन एवं ऐतिहासिक मान्यता है। और टापर के माध्यम से भगवान इंद्र की आराधना किया जाता है। ताकि हमारे गांव के किसान को प्राकृतिक सहयोग मिले और फसल की उत्पादन अच्छी हो। गांव में खुशहाली एवं उनती से हर किसान संपन्न निरोग जिवन जी सके। ऐसे अन्य मान्यताओं की बात आज के युवाओं को बताया। साथ ही समाजसेवी रतन प्रकाश सिंह ने बताया झारखंड में पहला टापर इन्द जतरा की शुभारंभ उमेडंडा से शुरूआत करने की एतिहासिक परंम्परा है। इसके लिए उमेडंडा के इन्द जतरा के समिति को धन्यवाद दिया। मौके पर उमेदंडा पंचायत के मुखिया दशमी देवी रत्न प्रकाश सिंह,सनोज यादव, दिनेश यादव, रोहित उरांव, शिवनंदन मुंडा, कुश कुमार नायक, सुक्खू यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment