पूर्व उपप्रमुख अतहर नवाज खान ने अपने समर्थकों संग जेबीकेएसएस की सदस्यता ग्रहण की

 

टाइगर जयराम महतो ने अतहर नवाज खान को माला पहनाकर स्वागत किया

 

गोमो: तोपचांची के पूर्व उपप्रमुख अतहर नवाज खान ने अपने समर्थकों संग जेबीकेएसएस/जेकेएलएल की सदस्यता ग्रहण की। जेबीकेएसएस सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो ने अतहर नवाज खान को माला और अंग वस्त्र पहनकर जेबीकेएसएस/ जेकेएलएम की सदस्यता दिलवाई। तोपचांची के मानतांड़ स्तिथ प्रधान कार्यालय में आयोजित एक समारोह में अतहर नवाज की जेबीकेएसए/ जेकेएलएक्म की सदस्यता ग्रहण करने की पुष्टि टाइगर जयराम महतो ने की है। इस दौरान टाइगर जयराम महतो ने कहा कि जेबीकेएसएस की नीति और सिद्धांत से लोग प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी के समर्थक रहे अतहर नवाज खान ने कहा कि आने वाले समय में जेबीकेएसएस/जेकेएलएम टाइगर जयराम के नेतृत्व में झारखंड में एक नया अध्याय लिखेगा और एक नए युग की शुरुआत होगी। इस दौरान सैकड़ो की संख्या के जेबीकेएसएस समर्थक मौजूद थे। सभी ने अतहर नवाज को जेबीकेएसएस की सदस्यता ग्रहण करने पर बधाई दी है।

Related posts