धनबाद: सिजुआ दिनांक 20/04/24 को जोगता नागरिक समिति के अध्यक्ष श्री अनुज कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार जोगता नागरिक समिति के सदस्यों ने जोगता मोड पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया.सभा में गिरीडीह सांसद प्रत्यासी सह टुंडी विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो को जोगता मोड सभा स्थल पहुंचते ही उपस्थित जोगता नागरिक समिति के लोगो ने उनका स्वागत फुल माला तथा पटाखो के साथ जोरदार स्वागत किया.मंच पहुंचने पर समिति के महिलाओं ने श्री महतो को बुक्के देकर स्वागत किया. सभा में उपस्थित लोगो को झारखंड मुक्ति मोर्चा के गिरीडीह लोक सभा सांसद प्रत्याशी श्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा आप सभी के हर सुख दुख में खड़ा रहा हूं. हमेशा आपलोगो के सामने रहते है. इस बार सांसद में गिरिडीह से खड़ा है आप सभी भाई बहन तीर धनुष छाप के बटन दबाकर भारी से भारी मतो से विजय बनाने का संकल्प ले. सभी ने एक स्वर में तीर धनुष पर बटन दबा कर भारी मतों से झामुमो को जिताने की बात कही. जिसमें जोगता सिजुआ तथा आस पास के महिला तथा पुरुष उपस्थित थे.सभा में मुख्य रूप से पुर्व पार्सद छोटु सिंह, दिनेश महतो, आजाद मुखीया,सुमीत महतो, मन्नु महतो, मंगल चौहान, निर्मल कुमार निषाद, संतोष पासवान, अजय चौहान, हसीब खान, असगर मियां, भुनेश्वर रजवा, सैयाआलम बिन्दवा देबी, कौशल्या देवी,बेबी देबी, सुमित्रा देवी, सान्ती देवी, रिना देवी,ज्योती देबी, बिभा देवी, गुड़ीया खातुन आदी सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...