जमशेदपुर : बिस्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह तालाब में देर रात्रि एक महिला ने कुदकर आत्महत्या कर ली। वहीं शनिवार की सुबह लगभग 8.30 बजे स्थानीय लोगों ने पानी में शव को तैरते हुए देखा। जिसके बाद इसकी सूचना संबंधित थाने को दी। सूचना पाकर थाने की एएसआई मुनीता कुमारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस ने जांच के क्रम में तालाब के किनारे से एक बैग भी बरामद किया। जिसमें मिले पहचान पत्र से मृतक की पहचान सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत ताजनगर झारखंड पब्लिक स्कूल के पास रहने वाली 60 वर्षीय नौशाबा परवीन के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी मृतक के पति मो. खालिद को दी। इस दौरान वे भी परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पत्नी के शव को देखकर रोने लगे। मामले में पति ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पत्नी नौशाबा परवीन धातकीडीह स्थित एक रिश्तेदार के घर जाने की बात कहकर घर से नकली। वहीं जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटी तो उन्होंने अपने स्तर से खोजबीन भी की। मगर कोई पता नहीं चला। जबकि आज सुबह लगभग 9 बजे पुलिस द्वारा पत्नी का शव मिलने की जानकारी पुलिस द्वारा फोन कर दी गई। उन्होंने बताया कि बीते 5 सालों से पत्नी का दीमागी इलाज चल रहा था। संभवतः इसी वजह से उसने आत्महत्या की है। वहीं पति ने थाने में एक अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज करने से लिए लिखित आवेदन भी दिया है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
कपाली की महिला ने धातकीडीह तालाब में कुदकर की आत्महत्या
