करीम सिटी कॉलेज में इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए एक सुझाव सभा “संभावना” का हुआ आयोजन 

जमशेदपुर : साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल तथा करियर प्लानिंग एंड गाइडेंस सेल के संयुक्त तत्वाधान में इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के लिए “संभावना” के नाम से एक सुझाव सभा का शनिवार आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के कला संकाय के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम का लाभ उठाया। यह सभा कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित की गई। इस दौरान मनोविज्ञान विभाग करीम सिटी कॉलेज के प्राध्यापक एवं प्रसिद्ध कंसीलर डॉ जाकिर अख्तर तथा प्रो. साकेत कुमार इस कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन थे। साथ ही अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ यहिया इब्राहीम ने सभा को प्रारंभ करते हुए सभा के उद्देश्यों को सामने रखा। साथ ही उन्होंने कहा कि आज आप जीवन के जिस मुकाम पर खड़े हैं, वह अपने करियर के बारे में फैसला लेने का है। फैसला लेने का अधिकार आप ही को है। आपको उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ाना है। अपने लिए मुनासिब विषय का चयन करना है। हमारा काम है कि हम आपका मार्गदर्शन करें। आगे डॉ जाकिर अख्तर ने अपने संबोधन में कहा कि यह मनुष्य का स्वभाव है कि वह जिस तरह की सोच अपने मस्तिष्क में डालता है वैसा ही उसका व्यावहारिक रूप समाज के सामने आता है। हर आदमी सोच समझ कर अपने बारे में निर्णय लेता है। अपने लिए जीवन का क्षेत्र चुनता है और उसके लिए अपने आप को सक्षम बनाता है। जिसका निर्णय अच्छा उसका जीवन सफल होता है। उन्होंने कहा कि आज के युग में सभी लोग दूसरों को देखकर काम करते हैं। मगर मेरा ख्याल है कि देखकर आगे बढ़ने से अच्छा है कि सोच कर आगे बढ़े। इसी तरह प्रो. साकेत कुमार ने बताया कि मैट्रिक के बाद आपने जो आर्ट रखकर पढ़ने का फैसला किया है। यह फैसला गलत नहीं है। क्योंकि आर्ट्स के विद्यार्थियों के लिए भी अपार संभावनाएं मौजूद हैं। सभा के दौरान अपने संबोधन में डॉ नेहा तिवारी ने मास कम्युनिकेशन के बारे में कहा कि आज का युग पत्रकारिता का युग है। इस सभा में छात्र-छात्राओं के अलावा दोनों कैंपस के शिक्षक भी मौजूद थे। गणित के विभागाध्यक्ष डॉ मो. मोइज अशरफ ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बताया कि बिल्कुल ऐसा ही कार्यक्रम अगले शनिवार 9 दिसंबर को विज्ञान के छात्र-छात्राओं के लिए तथा उसके अगले शनिवार को कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किए जाएंगे।

Related posts