कतरास: कैलूडीह स्थित श्री श्री बाबा धर्मदास मंदिर के प्रांगण में नाई समाज द्वारा माघी पूर्णिमा के वार्षिक महोत्सव में समाजसेवी श्री रोहित यादव माथा टेकने पहुँचे. जिनका नई समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया एवं पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया. श्री रोहित यादव ने कहा देश के निर्माण में नाई समाज के योगदान को भूलाया नहीं जा सकता है. स्वतंत्रता सेनानी कर्पूरी ठाकुर जैसे महान क्रांतिकारी नेता इसी समाज से थे जो बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके है. लोग उनकी लोकप्रियता के कारण उन्हें जननायक कहा जाता था हमें भी उनके नक्शे कदम पर चलकर देश के विकाश में साथ चलना है. कार्यक्रम में नई समाज के पदाधिकारी के साथ विनय पासवान, सोनू शर्मा, पप्पू दुबे, संजय जयसवाल, भोला दास, सोनू राय, मोहम्मद मिराज, दीपक सिंह, राजू यादव, विशाल यादव, गुड्डू एवं सैकड़ो की संख्या में समाज के महिला एवं पुरुष उपस्थित थे.
Related posts
-
कलश यात्रा में हर-हर महादेव के लगे जयकारे, झाकी ने मोहा सबका मन
मानगो वसुन्धरा स्टेट में शुरू हुआ शिव महापुराण कथा जमशेदपुर : नव वर्ष के... -
सांता क्लॉज बने पप्पू सरदार ने स्वच्छता का दिया संदेश, बांटे उपहार
जमशेदपुर : क्रिसमस के शुभ अवसर पर मंगलवार की देर रात्रि और बुधवार की सुबह... -
विधायक सरयू राय ने डीसी को लिखा पत्र
गरीबों को कम दर पर पेयजलापूर्ति के लिए मीटिंग बुलाने का किया आग्रह –...