खलारी: कोयलांचल में बढ़ रहा है नशे का करोबार

मोहम्मद मुमताज अहमद

नशीले पदार्थों के बिक्री के रोकथाम को लेकर प्रशासन सुस्त व नाकाम

खलारी: खलारी कोयलांचल में इन दिनों जेहलीटाड,गुलजारबाग, महावीर नगर के नवयुवकों द्वारा ब्राउन शुगर, गांजा व पंच्चर बनाने वाले सोलुशन बेचने व सेंवन करने का काम किया जा रहा है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि इसमें नवयुवाओ को आसानी व सस्ती दर पर नशीले पदार्थ मिल जाने से युवा पीढ़ी तेजी से नशे के आदी होती जा रही है।

इन दिनों विशेषकर किशोर और युवा में इसकी लत बढ़ रही है। वे शराब, गुटखा, खैनी, सिगरेट ही नहीं बल्कि ब्राउन शुगर, गांजा, चरस जैसे घातक नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। आए दिन यहां मादक पदार्थों के तस्कर व कारोबारियों के द्वारा नवयुवा पीढ़ी को पैसो का लालच देकर क्षेत्र में बेचवाने का कार्य किया जा रहा है इस नशीले पदार्थों का सेवन करने से युवाओं की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। सूचना यह भी है कि बीजूपाडा इसे लाकर कुछ दुकानों तथा तस्करी करने वाले इसे अपने घरों में रख रहे हैं इसका व्यवसाय कर रहे हैं। स्कूली बच्चों के आलावा अमीर से गरीब और बच्चे इस लत के शिकार हो रहे हैं।

आमतौर पर सोलुशन पंच्चर बनाने के लिए लस्से के रूप में उपयोग होता है। किन्तु कुछ सालों से इसका उपयोग धड़ल्ले से नशे के लिए हो रहा है। कोयलांचल क्षेत्र के पंच्चर की दुकान, इलेक्ट्रोनिक, हार्डवेयर दुकान, मोबाईल दुकान में सहज उपलब्ध होने वाले सोलुशन महज पन्द्रह से बीस रुपये में मिल जाता है। इसके उपयोग के लिए बाजार में बिकने वाले प्लास्टिक के थैले सोलुशन को ट्यूब से निकाल कर उस लक्ष्य को डाला जाता है फिर इसके आदि हो चुके युवा एवं बच्चे इसे मुंह से फुला कर उसे सांस के द्वारा अपने अंदर खींचते हैं।

दो तीन बार इस प्रक्रिया को करते हैं,नशेड़ी को नशा चढ़ जाता है। जानकारो की माने तो इसके इस्तेमाल से मस्तिष्क पर गहरा असर होता है बाद में इसके नशेड़ी मानसिक एवं शारीरिक रूप से बीमार पड़ जाते हैं। सोलुशन कोई सुधने योग्य पदार्थ नहीं है यह जानकर भी इसे नशे के लिए उपयोग में ला कर बीमार पड़ रहे हैं। इसके इस्तेमाल के बाद क्षेत्र में क्राइम बढ़ता जा रहा है। जिसके रोकथाम को लेकर प्रशासन सुस्त व नाकाम है।

 

Related posts