संजय सागर
बड़कागांव : खेलो झारखंड का तीन दिवसीय कार्यक्रम बड़कागांव प्लस टू हाई स्कूल में आज संपन्न हुआ . इसका नेतृत्व बीपीएम प्रहलाद गुप्ता ने किया. इस खेल में अंदर 17 के दर्जनों विद्यार्थी भाग लिए. कार्यक्रम का संचालन पीएम श्री मध्य विद्यालय बड़कागांव के शिक्षक चेतलाल राम ने किया. खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पीएम श्री मध्य विद्यालय को प्रथम स्थान मिला. बालिका वर्ग के कबड्डी स्पर्धा में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका , द्वितीय स्थान वॉलीबॉल के बालक वर्ग में एस एस प्लस टू हाई स्कूल , शतरंज खेल में बालक वर्ग में प्लस टू हाई स्कूल बड़कागांव के डेविड कुमार ,बालिका वर्ग में विश्रामपुर की अमीषा कुमारी ने सफलता हासिल की. ऊंची कूद बालिका वर्ग मे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की नैना कुमारी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की. लंबी कूद में बालिका वर्ग के लिए प्लस टू हाई स्कूल बड़कागांव की छात्रा विनीता कुमारी ने सफलता हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया, वहीं बालक वर्ग ऊंची कूद में प्लस टू हाई स्कूल बड़कागांव के छात्र श्रवण कुमार एवं लंबी कूद में उच्च विद्यालय गोसाई बलिया के छात्र पंकज कुमार ने सफलता हासिल की. ट्रिपल जंप में बालिका वर्ग में प्लस टू हाई स्कूल बड़कागांव की छात्रा पूनम कुमारी एवं इस विद्यालय के छात्र चंद्र प्रकाश पटेल को सफलता मिली. खो- खो बालक वर्ग में प्लस टू हाई स्कूल हरली एवं बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बड़कागांव ने सफलता हासिल की. गोला फेक में कुमकुम कुमारी, भाला फेक में नैना कुमारी, चक्का फेंक में दिव्या कुमारी बालिका वर्ग में सफल रही वहीं बालक वर्ग में चक्का फेंक स्पर्धा में चंदन कुमार हरली, भला फेक में अरुण कुमार पीएम श्री बड़कागांव ने सफलता हासिल की. 100 मीटर लंबी दौड़ में मौके पर मुख्य रूप से बीपीएम प्रहलाद गुप्ता, चेतलाल राम, चंद्रामति वर्मा, रूपा कुमारी, रेखा कुमारी, बसंती देवी, चंचला देवी, टेरेसा किंडो, रवि कुमार रवि, रवि शंकर पाठक, अवधेश कुमार, देवनाथ कुमार, कमलेश कुमार श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार, राजू कुमार, जमशेद अंसारी, श्रीनिवास, वीरेंद्र राम, श्रीकांत निराला, राम लखन महतो, दीपक सिन्हा, शिवनारायण आदि कई लोग उपस्थित थे.