दोषियों पर कार्रवाई की मांग, दुष्कर्म व हत्या के खिलाफ खुला मंच ने निकाला कैंडिल मार्च

 

मेदिनीनगर: कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में हुए एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध खुला मंच ने रविवार को कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में काफी संख्या में महिलाओं की भी भागेदारी थी।

कैंडल मार्च स्थानीय एमएमसीएच परिसर से निकलकर गीता भवन,शहर थाना मार्ग से गुजरकर डॉ राजेन्द्र प्रसाद चौक पर पहुंच कर ट्रेनी डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मार्च का समापन किया गया। कैंडल मार्च का नेतृत्व अमीत कुमार सिन्हा और बबलू चावला ने किया जबकि मंच के अध्यक्ष नवदीप सिंह ऋषि व एडमिन रजनीश सिंह व सह कोषाध्यक्ष रितेश कुमार टिंकू मुख्य रुप से शामिल थे।

कैंडल मार्च में सबसे आगे आगे हांथो में तख्तियां व मोमबत्ती लेकर महिला व बच्चे चल रहे थे।तख्ती पर बलात्कारी को फांसी दो,बेटी बचाओ देश बचाओ

आदि की स्लोगन लिखे गए थे।

मौन कैंडल मार्च में मुख्य रुप से सोनु सिंह नामधारी,अविनाश देव,नवीन तिवारी,हिमांशु शेखर,छोटू त्रिपाठी,मन्नत सिंह बग्गा,गुरवीर सिंह गोलू,आनंद मोहन,प्रभात अग्रवाल,अमिताभ मिश्रा,सुमित पांडेय,नीतिन आलोक,राजेश गुप्ता,आशीष भारद्वाज,मनीष ओझा,धीरज मिश्रा,सुरज सिन्हा,साहेब सिंह नामधारी,लाल बाबु,टिवंकल गुप्ता,अनुप गुप्ता,मयंक सागर,नीरज राज,नवीन शरण,चंदनपाल सिंह,अरविंद अभिज्ञान,सनत चटर्जी,शशीकांत तिवारी,सुरज मिश्रा,शर्मीला सुमी,नैना कौर,शालिनी श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।

Related posts