सिमरिया: सिमरिया संवाददाता एवं सत्र न्यायाधीश शंभू लाल साव के आदेश अनुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तारकेश्वर दास के निर्देशन में कानूनी सहायता केंद्र सिमरिया के विधिक कार्यकर्ता सुबोध कुमार शर्मा ,उमेश प्रसाद एवं रंजन कुमार मिश्रा के द्वारा सिमरिया प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बगरा के मेला टाड में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।उपस्थित लोगों को इस वर्ष के मजदूर दिवस की थीम जलवायु परिवर्तन के बीच काम की जगह पर श्रमिकों के स्वास्थय और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। बताया गया इसके अलावा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को मिलने वाली सुविधाओैं के बारे में जानकारी दी गई। श्रमिकों से कहा गया कि आप लोग अपना-अपना श्रमिक निबंध करवा ले। इसके बाद आपको सरकार के द्वारा मिलने वाले लाभ प्राप्त होंगे। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड के बारे में भी जानकारी दी गई।
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन
