मदरसे में आयोजित बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

गिरिडीह:- कल मंगलवार को बेंगाबाद प्रखण्ड के छोटकी खरगडीहा स्थित मदरसे में लगभग 100 अंजुमन कमिटियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मस्जिदों के इमाम और कमिटी के सदर, सेक्रेट्री व खजांची आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश शादी-विवाह के अवसर पर दहेज के लेन-देन,बारात में डीजे- पटाखों,नाच-गाने आदि का प्रचलन आदि पर सख्त रुख अपनाते हुए उक्त कुरुतियों का पुर्ण रुप से बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। तय किया गया कि ऐसा करने वाले घरों एवं परिवारों में नियाज़, फातिहा,मीलाद आदि अवसरों पर अंजुमन के ओहदेदार व गणमान्य लोग जाने से परहेज़ करेंगे। इस बात पर भी विशेष चर्चा की गई कि शादी में बारातियों की संख्या भी यथासंभव कम किया जाना चाहिए।

बैठक में मौलाना अब्दुल रहमान, मौलाना निज़ाम सालिक, मौलाना मिन्हाज, मौलाना अख्तर कादरी, मौलाना मकाली, तौकीर रज़ा,मौलाना अरशद वारसी, रज्जाक अंसारी, जाहिर अंसारी, मुमताज अंसारी, कलीम अंसारी, बहादुर अंसारी, मुहम्मद अंसारी, असरफ अंसारी, जहूर आलम, मुख्य अतिथि मो. जैनुल अंसारी महासचिव झारखंड प्रदेश मोमिन कांफ्रेंस उपस्थित रहे।

Related posts