जमशेदपुर : मानगो पुल पर शनिवार की दोपहर अचानक केबुल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इस दौरान पुल पर मौजूद सिपाहियों की तत्परता से आग को फैलने से पहले ही बुझा दिया गया। बताया जा रहा है कि पुल के किनारे से गुजर रहे बिजली और फाइबर तार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। वहीं घटना के समय पुल से होकर काफी संख्या में वाहनें भी गुजर रही थी। तभी अचानक आग देखकर वाहन चालक सहम गए। साथ ही घटनास्थल के पास मौजूद ट्रैफिक पुलिस के दो जवानों सुरेश चंद्र और सुशांत गोराई ने अपनी सूझबूझ से आग को फैलने से रोका। दोनों ने बालू का उपयोग कर आग को फैलने से रोका। जिसके बाद इसकी सूचना दमकल को दी गई। वहीं सूचना पर दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। वहीं राहगीरों ने कहा कि सिपाहियों की तत्परता से आग पूरे पुल पर नहीं फैल सकी और एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
मानगो पुल पर केबुल में लगी आग, ट्रैफिक जवानों ने फैलने से रोका
