मनरेगा गर्मियों की हड़ताल से प्रखंड के कई योजनाएं प्रभावित

  • नहीं हो रहा है मजदूरों का मजदूरी भुगतान

पंकज सिंह

रांची : स्थाई करण और वेतनमान समेत विभिन्न मांगों को लेकर संघ के आह्वान पर बुडमू प्रखंड के मनरेगा कर्मियों की पिछले 18 जुलाई से राज्यव्यापी हड़ताल पर हैं जिसमे मनरेगा की योजनाओं में काम करने वाले प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सहायक अभियंता कनीय अभियंता लेखा सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर और रोजगार सेवक काम छोड़कर हड़ताल पर चले गए हैं.

मनरेगा कर्मियों के हड़ताल में जाने से सरकार को कई योजनाएं प्रभावित हो रही है हड़ताल के कारण मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों का मजदूरी भुगतान तक नहीं हो पा रहा है ऐसे में मजदूरों की स्थिति काफी खराब देखने को मिल रही है वही सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बिरसा हरित आम बागवानी में गद्दा तो खोदा गया है परंतु अभी तक लाभुको को न तो खाद उपलब्ध कराया गया है.

और ना ही पौधा ऐसे में बिरसा हरित आम बागवानी योजना का क्या भविष्य होगा सोचने वाली बात है वहीअबुवा आवास कूप निर्माण डोभा तालाब गाय सेड मुर्गी सेड योजना समेत कई योजना प्रभावित हो रही है मनरेगा कर्मियों का कहना है कि हम लोग आर पार की लड़ाई के मूड में है और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती हम लोगो का आंदोलन जारी रहेगा.

Related posts