Md Mumtaz
खलारी: खलारी प्रखंड सभागार भवन में आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ कई सख्त निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य रूप से खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार खलारी अंचल पदाधिकारी प्रणव अम्बष्ट बीएलओ उपस्थित थे। बैठक खलारी प्रखंड स्थित 60 बुथो में बीएलओ एवं सभी सुपरवाइजरों को प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार के द्वारा जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी को स्वतंत्र , निष्पक्ष पारदर्शी एवं स्वच्छ तरीके से निर्वाचन कार्य संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया। अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी बीएलओ सुपरवाइजर को मतदान केदो पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही गई है। इस चुनाव में मॉडल बूथों की अलग से कोई मापदंड नहीं होगी । बल्कि जिन बूथों पर पेयजल शौचालय, रैंप पर्याप्त रोशनी ,बिजली, आदि मूलभूत सुविधा उपलब्ध होगी, वैसे सभी बूथों को मॉडल बूथों की श्रेणी में रखा जाएगा । सभी बीएलओ और सुपरवाइजर होम वोटिंग प्रक्रिया से अवगत कराएंगे ताकि 85 प्लस उम्र के बुजुर्गों का मतदान बी एल ओ के माध्यम से होम वोटिंग कराया जा सके । बी एल ओ स्तर पर पोस्टल बैलट बैग, अब्सेंट एवं स्थानांतरित या मृतक वोटरों की सूची बनाते हुए कार्यालय को समर्पित करने की बात। ऐप पर पढ़ें सभी पदाधिकारी एवं बी एल ओ, सुपरवाइजर को मतदाता शपथ दिलाई गई। मौके पर को आदित्यनाथ झा ,बीपीओ विनय कुमार , रविरंजन कुमार,रमेश कुमार गुप्ता, प्रेमचंद मुर्मू,, प्रवीण उरांव ,आशित कुमार,बीएलओ मोयलेन हेरेंज, विजय भोक्ता, भगवती देवी,परानो उराइन,नीलू कुमारी, पुष्पलता तिर्की, सरिता देवी, सरस्वती देवी, ललिता लकड़ा शहीदुन निशा, लक्ष्मी देवी,सहिया, सेविका, पंचायत सेवक पर्यवेक्षक सहित अन्य कई लोग थे।