विधायक सरयू राय ने ढलाई में खुद से की कार सेवा, सीजीपीसी के नेक कार्य में कही सहयोग देने की बात 

जमशेदपुर : सीजीपीसी द्वारा स्वास्थ और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास की प्रशंसा करते हुए विधायक सरयु राय ने इस कार्य में स्वयं कार सेवा कर अपने आप को भाग्यशाली बताते हुए और भी संस्थाओं को सीजीपीसी से प्रेरणा लेने की बात कही। वहीं रविवार सरयू राय ने सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह समेत पूरी टीम को बधाई देते हुए सहयोग स्वरूप पेवर ब्लॉक और दीवार निर्माण के लिए ईंट का सहयोग देने की पेश भी की है। इस दौरान वे खुद से ढलाई सामग्री ढोकर कार-सेवा कर लोकोपकारी कार्य का हिस्सा भी बने।उन्होंने कहा कि भगवान सिंह और उनकी पूरी टीम की अगुवाई में सीजीपीसी काफी अच्छा कार्य कर रही है। साथ ही शिक्षा और अच्छे स्वास्थ से समाज सशक्त होता है। इस सुविधा को देकर सीजीपीसी बहुत ही नेक कार्य भी कर रही है। मौके पर प्रधान भगवान सिंह ने सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह टीटू, कुलविंदर सिंह पन्नू, त्रिलोचन सिंह तोची और जोगा सिंह की उपस्थिति में विधायक सरयू राय को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। वहीं प्रधान भगवान सिंह और चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने अप्रत्याशित सहयोग के लिए कोल्हान की सभी गुरुद्वारा कमेटियों के साथ साथ संगत का धन्यवाद भी किया।

Related posts