पोटका विधायक ने नारियल फोड़कर किया सात योजनाओं का शिलान्यास

आज 1500 बेरोजगारों को सीधी नौकरी देने के लिए किया जाएगा रोजगार मेले का आयोजन

जमशेदपुर : झारखंड सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से विधायक संजीव सरदार की अनुशंसा पर सात महती योजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम सोमवार समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक ने योजनाओं का नारियल फोड़कर शिलान्यास भी किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य कराना मेरी पहली प्राथमिकता है। ग्रामीण किसी भी समस्या के लिए सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं और वे आपकी सेवा में हाजिर रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में जो काम लंबे समय से नहीं हो सका है, उसे वे पुरा कर रहे हैं। जिसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पोटका में डिग्री कॉलेज की स्वीकृति सरकार ने दे दी है और अब निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू हो जाएगा। वहीं मंगलवार पोटका ब्लॉक मैदान में 1500 बेरोजगारों को सीधी नौकरी देने के लिए रोजगार मेला का आयोजन कराया जा रहा है। जिसके तहत उन्होंने बेरोजगार युवाओं से इस स्वर्णिम अवसर का लाभ लेने की अपील भी की है। इसी तरह दर्जनों पुल पुलिया, नए और जर्जर सड़कों का सुदृढ़ीकरण समेत विकास कार्य संपादित हो रहे हैं। इससे पूर्व गांव में विधायक का ढोल नगाड़ा बजाकर स्वागत किया गया। शिलान्यास होने वाले योजनाओं में माटकू, बाड़े, मानहाड़ा व दूधकुंडी गांव में आदिवासी कला संस्कृति भवन (धूमकुड़िया भवन) एवं सोहदा, ग्वालकाटा व तेंतला पोड़ा पंचायत के तुड़कूघुटू में जाहेरथान (पूजास्थल) का घेराबंदी शामिल है। मौके पर पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो व हीरामणि मुर्मू, झारखंड आंदोलनकारी सुनील महतो, बबलू चौधरी, रजनी षांडगी, मुखिया बाघराय सोरेन व बिदेन सरदार, माझीबाबा जयराम मुर्मू व मोहन मुर्मू, ग्राम प्रधान हेमंत सरदार, जितेन सरदार, मनोरंजन सिंंह, विधासागर दास, हितेश भकत, सुधीर सोरेन, भूवनेश्वर सरदार, भुगलू टुडू, मनोज कुमार सिंह, नेपाल सिंह, शरतचंद्र सिंह, अभिराम सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts