जमशेदपुर : विधायक सरयू राय की पहल पर मंगलवार ‘स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट’ द्वारा भुइयांडीह बाबूडीह के नवोदय विद्यालय में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 लोगों ने अपना नेत्र जांच भी करवाया। साथ ही चिकित्सक से उचित परामर्श भी लिया। शिविर में जांच के दौरान 28 लोगों को चिकित्सकों ने ऑपरेशन करवाने की सलाह दी है। जिसके तहत स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन करवाया जाएगा। इस शिविर का लाल भट्टा, कानू भट्टा, छायानगर, इंद्रानगर, स्वर्णरेखा बस्ती, भुइयांडीह, ग्वाला बस्ती समेत इसके आस-पास के जरूरतमंदों ने लाभ उठाया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय शामिल हुए। उन्होंने जरूरतमंदों से कहा कि नेत्र के अलावा भी किसी प्रकार की चिकित्सीय सहयोग के लिए संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी इस तरह का निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों की जिम्मेदारी है कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। नेत्र में हो रही परेशानी पर शुरुआती लक्षण आने पर ही तुरंत चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए। शिविर का लाभ प्राप्त करने पर जरूरतमंद मरीजों ने आयोजक विधायक सरयू राय के प्रति आभार भी प्रकट किया। विधायक ने शिविर के चिकित्सकों से भेंटकर उनकी सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया। शिविर के सफल आयोजन में मुख्य रूप से गोल्डेन पाण्डेय, कुणाल कुमार यादव, विनोद यादव, विजय कुमार सिंह, विक्की यादव, सुनील सिंह, मुकेश शर्मा, मोहरा यादव, अखिलेश यादव, रंजीत सिंह, अनिल यादव, इंदु देवी, विजया लक्ष्मी, तारा देवी समेत अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Related posts
-
कलश यात्रा में हर-हर महादेव के लगे जयकारे, झाकी ने मोहा सबका मन
मानगो वसुन्धरा स्टेट में शुरू हुआ शिव महापुराण कथा जमशेदपुर : नव वर्ष के... -
सांता क्लॉज बने पप्पू सरदार ने स्वच्छता का दिया संदेश, बांटे उपहार
जमशेदपुर : क्रिसमस के शुभ अवसर पर मंगलवार की देर रात्रि और बुधवार की सुबह... -
विधायक सरयू राय ने डीसी को लिखा पत्र
गरीबों को कम दर पर पेयजलापूर्ति के लिए मीटिंग बुलाने का किया आग्रह –...