हिल व्यू कालोनी का 8 साल पुराना स्वागत द्वार तोड़ा
जमशेदपुर : पूर्वी विधायक सरयू राय के निजी सचिव रिक्की केशरी ने 2016 में हिल व्यू कॉलोनी में विधायक निधि से निर्मित स्वागत द्वार को तोड़ कर फेंकने पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने मांग की है कि उक्त स्वागत द्वार को यथास्थान लगाया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी आशंका जताई है कि इस स्वागत द्वार को गिराने में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का भी हाथ हो सकता है। वे अपना पॉवर का इस्तेमाल कर ऐसा कर सकते हैं। गौरतलब है कि मंगलवार जिले के डीसी सह जिला निर्वाचन अधिकारी अनन्य मित्तल को विधायक सरयू राय के हवाले से लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि मानगो नगर निगम के अंतर्गत हिल व्यू कालोनी के स्वागत द्वार को जिस तरीके से तोड़ कर फेंका गया है, वह बेहद आपत्तिजनक है। इस स्वागत द्वार को सरयू राय ने पश्चिमी जमशेदपुर का विधायक रहते हुए अपने विधायक निधि से बनवाया था। उन्होंने कहा कि यह हरकत सरासर गलत, अन्यायपूर्ण और सरकारी धन का दुरुपयोग है। इस संबंध में जब मानगो नगर निगम के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि द्वार काटने/गिराने के संबंध में किसी किस्म का आदेश कहीं से भी नहीं आया है। अगर कहीं से आदेश नहीं आया तो फिर यह स्वागत द्वार गिराया कैसे गया? सरयू राय के पीए ने आरोप लगाया कि यह एक साजिश के तहत की गई हरकत है और इसमें मानगो नगर निगम का भी हाथ प्रतीत होता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मानगो नगर निगम जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह मंत्री बन्ना गुप्ता के इशारे पर चल रहा है। ऐसा लगता है कि मंत्री के इशारे पर ही यह कुकृत्य किया गया है और यह उन्हीं की सोची-समझी साजिश का नतीजा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि स्वागत द्वार उस दिन तोड़ा गया, जिस दिन चुनाव की घोषणा हो रही थी। दिल्ली में मुख्य चुनाव आयोग झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के संबंध में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे। मंगलवार से ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। उस स्थिति में स्वागत द्वार को गिराने का काम हुआ है। अंत में उन्होंने डीसी से मांग की है कि उक्त स्वागत द्वार को अतिशीघ्र उसके पुराने स्थान पर खड़ा किया जाए और इस कुकृत्य को जिन लोगों ने भी अंजाम दिया है, उनकी शिनाख्त कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में ऐसी गलती कोई ना कर सके।