गिरिडीह:- सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जीतपुर के पुर्व पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार ने लोक-सभा चुनाव 2024 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने क्षेत्र में कोई विशेष काम तो नहीं किया है लेकिन मोदी जी का बड़ा नाम उनके पीछे है जिसके कारण हम सभी उनका समर्थन कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अन्नपूर्णा देवी जातिगत आधार पर भेद-भाव करती हैं। उन्होंने अपना सभी प्रतिनिधि एक समुदाय विशेष (स्वजातीय) ही बनाया है। वह दूसरे जाति के लोगों को उचित मान-सम्मान नहीं देती हैं। कहा कि इस बार मोदी जी के नाम पर हमलोग अन्नपूर्णा देवी का ही समर्थन करेंगे। आशा है कि अगले कार्यकाल में उनके व्यवहार में बदलाव आएगा अन्यथा हम लोग भी बदलाव को लेकर विचार करेंगे।