कदमा में हुए भोलू कुम्हार की हत्या का बदला लेने के लिए की गई विवेक की हत्या, पुलिस अपराधियों कि धर पकड़ में जुटी

जमशेदपुर : बीते 15 दिनों से राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के विधानसभा क्षेत्र सरायकेला में अपराधी लगातार तांडव मचा रहे हैं। इन 15 दिनों के अंदर अपराधियों ने दो फायरिंग और दो हत्या की घटना को अंजाम भी दे दिया है। जिससे जिले की पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे हैं। वहीं बीते बुधवार की रात्रि लगभग 8:40 बजे भी 3 अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए आदित्यपुर थाना अंतर्गत कल्पनापुरी पहाड़ी मैदान के पास स्क्रैप कारोबारी सह अपराधी विक्की नंदी के करीबी विवेक सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। उसे तीन गोलियां मारी गई थी। जिसमें से एक गोली उसकी दांए कनपटी में सटाकर मारी गई और जो दूसरे तरफ से निकल गई। इसी तरह दूसरी गोली सीने के बीचोंबीच और तीसरी गोली कमर में मारी गई है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी बाइक पर सवार होकर मुस्लिम बस्ती होते हुए फरार हो गए।मृतक विवेक सिंह हत्या के मामले में फरार चल रहे अपराधी विक्की नंदी के स्क्रैप का कारोबार देखा था। जिसमें वह पार्टनर भी था। इसके अलावा मृतक फाइनेंस कंपनी के सीजिंग (गाड़ी टानने) का काम भी करता था। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मगर स्थानीय लोग एसपी के आने के बाद ही शव उठाने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर कर शांत कराया और शव को एमजीएम अस्पताल भिजवाया। मामले में बताया जा रहा है कि तीनों अपराधियों में से एक ने मृतक विवेक को फोन कर घर से बाहर बुलाया। जिसके बाद वह घर से स्कूटी लेकर निकला। इसी बीच तीनों अपराधियों ने उसे पहाड़ी मैदान के पास उसे घेर लिया। मगर जब तक वह कुछ समझ पाता, तब तक तीनों अपराधी उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान गोली लगने के बावजूद विवेक वहां से भागने लगा। तब अपराधियों ने उसे दौड़ाकर गोली मारी। जिससे वह मौके पर ही मारा गया। जिसके बाद सूचना पाकर आदित्यपुर थाना प्रभारी के साथ साथ गम्हरिया और आरआइटी थाना प्रभारी भी पहुंचे थे। वहीं सूत्रों से पता चला है कि विवेक सिंह की हत्या कर अपराधियों ने बीते दिनों कदमा बाजार में हुए भोलू कुम्हार की हत्या का बदला लिया है। इसी मामले में विक्की नंदी फरार है। वह भोलू कुम्हार हत्याकांड में नामजद आरोपी भी है। भोलू अपराधी सागर लोहार का करीबी था। मामले में बताया जा रहा है कि आदित्यपुर क्षेत्र में स्क्रैप और जमीन के कारोबार में वर्चस्व जमाने को लेकर कार्तिक मुंडा व सागर लोहार गिरोह और विक्की नंदी गिरोह के बीच अदालत चल रही है। साथ ही भोलू कुम्हार की हत्या के बाद यह खुलकर सामने आ गया है। दूसरी तरफ लगातार क्षेत्र में घट रही आपराधिक घटनाओं से पुलिस भी सकते में हैं। वहीं पुलिस ने गुरुवार पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया था। जहां से शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। विवेक की मौत से घर वालों का बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की धर पकड़ में जुटी हुई है।

Related posts