नल-जल योजना की विफलता और विभागीय उदासीनता को लेकर तंज, डमी स्ट्रक्चर का आरती उतार मुखिया ने जताया विरोध

गिरिडीह:- नल-जल योजना की विफलता और उसपर संवेदकों एवं पदाधिकारियों की मनमानी और उदासीन रवैए से क्षुब्द मुखिया ने योजना के तहत लगे जल मीनार के डमी स्ट्रक्चर का आरती उतारकर अपना पुरजोर विरोध दर्ज किया है।

इस बाबत जानकारी देते हुए बेंगाबाद प्रखण्ड मुखिया संघ अध्यक्ष सह चपुआडीह मुखिया मो. शमीम ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों से आए दिन नल-जल योजना में गड़बड़ी और अनियमितता बरते जाने की खबरें मिलती रहती हैं। उक्त योजना के नाम पर विभाग के द्वारा बहुत बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है। लाखों- करोड़ों की योजना के नाम पर केवल खानापूर्ति और सरकारी संसाधनों का बंदरबांट किया गया है। कहा कि जब किसी भी जल मीनार और नल- कनेक्शन के द्वारा लोगों को पानी मिल ही नहीं रहा है तो फिर ऐसे बेकार और डमी स्ट्रक्चरों का क्या फायदा? इसलिए आज बेंगाबाद प्रखण्ड में सभी मुखिया साथियों के द्वारा पंचायत में लगे जल मीनार और नलों का आरती उतारकर विरोध दर्ज किया जा रहा है। कहा कि बार-बार के लिखित आग्रह और आवेदन से विभागीय लोगों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी है इसलिए अब आरती उतारकर इस समस्या की ओर उनका ध्यान इस आशा और विश्वास के साथ आकृष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है कि शायद ऐसा करने से उनकी कुंभकर्णी नींद और मौन व्रत टूटे।

Related posts