सांसद में जायसवाल ने किया बड़कागांव का दौरा
बड़कागांव : हजारीबाग जिले के बड़कागांव के नयाटांड़ में 17 जुलाई को दोपहर 1:00 मोहर्रम के जुलूस के दौरान दो समुदाय बातों – बातों में आपस में भीड़ गए . इसी बीच पत्थरबाजी हो गई. वहीं दूसरे के घरों में घुसकर मारपीट करने का भी मामला प्रकाश में आया है. घटना के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए. इस बीच दोनों ओर से हो रही पत्थर बाजी में कुछ ग्रामीणों के अलावा दो से तीन पुलिस कर्मी की भी घायल होने की खबर है. घटना को लेकर उपायुक्त नैंसी सिन्हा, एसपी अरविंद कुमार सिंह, एसडीओ शैलेश कुमार समेत वरीय पुलिस पदाधिकारी प्रशासन की टीम कैंप कर रही है . ताकि क्षेत्र में शांति बना रहे. पुलिस प्रशासन घटना में शामिल शरारती तत्वों को चिन्हित कर रही है.
सांसद ने शांति स्थापित करने की अपील की
__________________
घटना से आहत सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को बड़कागांव के सोनपुरा गांव का दौरा कर स्थिति से अवगत हुए. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के द्वारा की गई कार्रवाई को आपबीती सुनाई . लोगों ने पुलिस के द्वारा आंसू गैस छोड़ने से लेकर लाठी चार्ज करने तथा लोगों को चोट लगने की बातों को विस्तार रूप से सांसद को जानकारी दी. इस दौरान घायल भोला दांगी ने सांसद के समक्ष आपबीती बताई और पुलिस द्वारा पिटाई करने का आरोप लगाया . इस दौरान सांसद ने लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने एवं क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की है.
दो लोगों को भेजा गया जेल
सोमवार की रात को सोनपुरा गांव में धरना में शामिल अमन कुमार एवं अमन कुमार और अजय कुमार सिंह को पुलिस ने हिरासत में लेकर मंगलवार को जेल भेज दिया. उक्त आशय जानकारी एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने दी है.
बड़कागांव थाना में दो घटनाओं पर अलग-अलग मामला दर्ज
__________________
बड़कागांव थाना में गैर कानूनी तरीके से धरना प्रदर्शन करने को लेकर कांड संख्या 193 /24 दर्ज किया गया है. जिसमें 16 नामजद एवं 150 से लेकर 200 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. वहीं विश्रामपुर में पैकवाहों के साथ मारपीट करने मामले को लेकर कांड संख्या 191/ 24 दर्ज किया गया है. जिसमें एक नामजद और 20 से 25 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.
चार गांव में भी रहा बंद
_________________
जुलूस मार्ग में रामनवमी जुलूस पर करने की मांग एवं गिरफ्तारी के विरुद्ध में बड़कागांव मुख्य चौक के अलावा दैनिक बाजार , सांड, बादम, हरली, विश्रामपुर के अलावा कई गांव में दुकानें बंद रही. बंदी में आवश्यक कार्य हेतु दवा दुकान, वाहन, एम्बुलेंस का संचालन पूर्ण रूप जारी रहा.
सीओ पर मारपीट करवाने का आरोप लगे
_____________
भोला दांगी ने सीओ पर मारपीट करवाने का लगाया आरोप
सोनपुरा गांव के निवासी भोला दांगी ने माथे में गंभीर चोट आने को लेकर बड़कागांव थाना प्रभारी के नाम बुधवार को आवेदन देकर बड़कागांव सीओ बालेश्वर राम के ऊपर मारपीट करवाने का गंभीर आरोप लगाया है. भोला दांगी ने बताया कि अंचलाधिकारी ने मुझे घर से बुलाकर पुलिस से पिटवाया है. जबकि मैंने सामाजिक स्तर पर प्रशासन को घर में कई प्रकार का सहयोग किया.
एसडीओ ने शांति बनाए रखने की अपील
_________________
अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार के द्वारा बड़कागांव थाना परिसर में 21 जुलाई को दोनों समुदाय की विशेष बैठक बुलाई है .बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने की संभावना व्यक्त की जा रही है. एसडीओ ने दोनों समुदाय से क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील लोगों से की है.