गिरिडीह:- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी, गिरिडीह शैलेश कुमार प्रियदर्शी के नेतृत्व में यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में नो हेलमेट नो पेट्रोल,नो सीटबेल्ट नो फ्यूल एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन किया गया। इस दौरान लोगों के से वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट पहन कर बाइक चलाने का जिला वासियों को संदेश दिया गया। जिले के सभी पेट्रोल पम्प स्वामियों से आग्रह किया गया कि नो हेलमेट नो पेट्रोल, नो सीट बेल्ट नो फ्यूल का अनुपालन करें।
मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन मोहम्मद वाजिद हसन ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि अधिकांश वाहन दुर्घटनाएं यातायात नियमों की अनदेखी करने के कारण होती है। उन्होंने लोगों से बाइक चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की।
उन्होंने अपने अपने वाहन के सभी दस्तावेज दुरूस्त रखने की बात कही और साथ ही कहा कि वाहन के सभी कागजात दुरूस्त नहीं रहने से सड़क दुर्घटनाओं के बाद क्षतिपूर्ति दावा प्राप्त करने में परेशानी होती है। रोड पर कभी भी क्रोधित होकर वाहन का प्रयोग न करें। वाहन चलाते समय गति सीमा से बाहर ना जाए और बताया गया की सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें।
मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन मोहम्मद वाजिद हसन, ट्रैफिक पुलिस से एसआई कृष्णकांत , इमरान ख़ान आदि इस अभियान में उपस्थित रहे।