विस्थापन के गलत नीति के खिलाफ निकाला गया कैंडल मार्च

 

बड़कागांव : एन टी पी सी के पकरी बरवाडीह कोल खनन परियोजना के विस्थापन के गलत नीतियों के विरुद्ध बड़कागांव के जुगरा में विस्थापित युवा मोर्चा द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. विस्थापित युवा मोर्चा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि युवा विस्थापित मोर्चा के द्वारा विस्थापन नीति जिसमें एन टी पी सी,केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा 2016 निर्धारित किया गया है. 2016 में जिसका 18 साल हुआ होगा ऊसी व्यक्ति को विस्थापन योग समझा जा रहा है. मई 2016 का कट ऑफ डेट रखने के कारण चेपा कला पंचायत में 2000 नौजवानों को विस्थापन ला लाभ नहीं मिल पाएगा. इसी विस्थापन नीति को लेकर ग्राम जुगरा में एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया .जिसमें वे नौजवान शामिल थे जिनको विस्थापन नहीं मिलेगा. चेपा कला पंचायत में ऐसे नौजवान हैं जिनकी शादी हो गई है, बच्चे हो गए हैं. फिर भी बड़े कंपनियों के कोल कंपनियां ,केंद्र सरकार, और राज्य सरकार ना ही जिला प्रशासन उनको एकल परिवार मानने को तैयार है. इसी विस्थापन नीति के विरोध में शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च में अमित कुमार गुप्ता ,हेमराज कुमार साव, सुखदेव कुमार साहू, अजय कुमार सूरज कुमार रोहित कुमार कृष्ण कुमार , दीपक कुमार,कमलेश कुमार, राहुल कुमार, सुजित कुमार, विक्की कुमार,राजा कुमार, राजेंद्र कुमार, रंजन कुमार सौरभ कुमार,नागेंद्र कुमार बादल कुमार सहित सैकड़ो युवा उपस्थित रहे.

Related posts