पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतदाता जागरूकता, छात्र-छात्राओं ने ली मतदान की शपथ

सभी को मतदान दिवस के दिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया।

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: लोकसभा आम चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के मार्गदर्शन में पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पॉलिटेक्निक कॉलेज पाकुड़ में मतदान के प्रति लोगों और छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई।इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार व एडीपीओ जयेन्द्र मिश्रा के द्वारा छात्र-छात्राओं से अपील की गई कि वे अपने आसपास के लोगों के पास जाकर उन्हें मतदान का महत्व समझाएं। ताकि मतदान के प्रति लोग जागरूक हों और साथ ही मतदान का प्रतिशत बढ़ सके।इस अवसर पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य, भूषण कुमार, सहित समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।

Related posts