जमशेदपुर : सनातन उत्सव समिति ने रविवार गोलमुरी रामदेव बगान स्थित गरीब बहन की शादी में सहयोग किया। इस दौरान समिति द्वारा बहन को उपहार स्वरूप पलंग, तोषक, तकिया और रजाई भी दिया गया। इस दौरान सदस्य कुलदीप सिंह ने बताया कि किसी भी बहन की शादी-विवाह में जरूरत के सामान के लिए समिति से संपर्क कर सकते हैं। वहीं समिति उसे यथा शक्ति निस्वार्थ भाव से सहयोग भी करेगी। इस पुनीत कार्य को सनातन उत्सव समिति आगे भी जारी रखेगा। मौके पर सुजल सिंह, नीलेश कुमार, गौरव कुमार, मीरा सिंह और खुशी कुमारी भी मौजूद थे।
सनातन उत्सव समिति ने गरीब बहन की शादी में किया सहयोग
