दलीय बद्धता एवं समय प्रतिबद्धता है सफलता का मूलमंत्र – राजीव रंजन

गोलमुरी एनटीटीएफ के 15 दिवसीय ‘रोप इन’ कार्यक्रम का हुआ समापन

 

जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ तकनीकी संस्थान सभागार में नए बैच के छात्रों के 12 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का समापन समारोह रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान दलीय बद्धता एवं समय प्रतिबद्धता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करते हुए योग एवं समूह पीटी का प्रदर्शन देखने लायक था। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रीता जॉन एवं उप प्राचार्य रमेश राय ने किया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक रीजनल मैनेजर राजीव रंजन, प्राचार्य एवं उप प्राचार्य रमेश राय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण करते हुए संस्था के उप प्राचार्य ने प्रशिक्षण की उपलब्धियों से विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को अवगत कराया। वहीं राजीव रंजन ने लीडरशिप, टीम बिल्डिंग और मेमोरी तकनीक से प्रशिक्षणर्थिओं को अवगत कराया। साथ ही मैनेजर विशाल कुमार, ललन शाह व सीओ ऑर्डिबातोर ने अनुशासन की प्रतिबद्धता एवं तकनीकी शिक्षा की अनिवार्यता बतलाया। इस अवसर पर अतिथियों ने बच्चो को प्रोत्साहित भी किया। इस दौरान बेस्ट ‘रोप इन बॉय’ में पुष्कर व गौरव और बेस्ट ‘रोप इन गर्ल’ कशिश व सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी के पुरस्कार से नवाजा गया। इस पूरे सत्र में शारीरिक प्रशिक्षण-योग, समय प्रबंधन, विभिन्न रचनात्मकता के साथ-साथ टीम बिल्डिंग एवं मेमोरी तकनीकी से प्रशिक्षणार्थियों को उपलब्ध कराया गया। साथ ही डायरी लेखन में उन्नति और सुप्रभात ने बाजी मारी। इसी तरह मेहंदी में नर्षकांत और निबंध में हर्षकांत साहू और स्लोगन में सनी कुमार मिश्रा विजेता घोषित हुए। बच्चों ने अपनी सृजनात्मकता एवं रचना शैली का अतुल्य उदाहरण प्रस्तुत किया। याददाश्त को कैसे बढ़ाया जाए, इसपर बच्चों ने मेमोरी तकनीकी का अमित उदाहरण प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।कार्यक्रम के सफल आयोजन में उप प्राचार्य ने शिक्षकों एवं सहयोगियों को धन्यवाद भी दिया। मौके पर शिल्पा गुप्ता, श्रुति, पल्लवी, अभिषेक यादव, नेहा, लक्ष्मण सोरेन, निर्णय महतो, मिथिला, निरंजन कुमार, पंकज कुमार गुप्ता, हरीश कुमार, राजीव, हिरेश, मंजुला, प्रीति, दीपक समेत अन्य भी मौजूद थे।

Related posts