पंचायत संगठन के माध्यम से सरकारी योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाई जाएगी :अंकित राज
बड़कागांव: नयाटांड़ पंचायत में कांग्रेस पार्टी कोर कमेटी के विस्तार को लेकर बैठक रखी गई. उक्त बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज उर्फ सुमित उपस्थित थे. बैठक में पंचायत की मुखिया लीलावती देवी भी मौजूद रही.
अंकित राज ने संबोधित करते हुए कहा कि हर एक पंचायत में कोर कमेटी गठन किया जा रहा है तथा पंचायत में चापाकल, पीसीसी रोड, नाली एवं अन्य विकास योजनाओं का चयन भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विधायक अंबा प्रसाद के विकास नीति से प्रभावित होकर दिनों दिन कांग्रेस पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है एवं हर वर्ग का समर्थन देखने को मिल रहा है. इस दौरान सर्वसम्मति से पंचायत का अध्यक्ष सतीश कुमार दास, उपाध्यक्ष कृष्णा महतो, सचिव सत्यनारायण नायक, उप सचिव हसन इमाम, मीडिया प्रभारी दिलीप प्रसाद, केसर सिंह को चुना गया. मौके पर मुख्य रूप से अंकित राज, पंचायत के मुखिया लीलावती देवी, प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश महतो, मुखिया पति अजीत महतो, संजय महतो, सुधीर प्रसाद, बिशुन दयाल कुमार, निमन महतो, कीटन भुईया, आजाद अंसारी, महेश बैठा, गिरधारी साव, महावीर प्रजापति, धनेश्वर प्रजापति, देवकी प्रजापति, प्रकाश राम, बालेश्वर रविदास, इस्लाम मियां, जियाउल मियां, इंद्रदेव नायक, जगतपाल ठाकुर, राजेश महतो, दीपू नायक, रामस्वरूप राम, राजेंद्र महतो, प्रदीप राणा, मुरली सोनी, संतोष राम, नरेश राम, विजय दास, प्रदीप पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.