100 सालों से बने तालाब पर जबरन चल रहा था पार्क का निर्माण, एसडीएम के आदेश पर रुका काम, हाईकोर्ट में लंबित है मामला

जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत उलियान अनिल सुर पथ ए-रोड स्थित 100 सालों से बने तालाब और इसके आस-पास की जमीन पर विगत 10 दिनों से जबरन पार्क बनाने का निर्माण कार्य चल रहा था। साथ ही बीते दो दिनों से काम में तेजी भी आ गई थी। मगर रविवार सांसद विधुत वरण महतो के अनुरोध पर एसडीएम धालभूम पारुल सिंह ने काम को रुकवा दिया। साथ ही हाईकोर्ट का फैसला आने तक किसी भी पक्ष द्वारा उक्त स्थान पर निमार्ण कार्य पर पूरी तरह से रोक भी लगा दिया गया है।

 

पूर्णिमा शर्मा का है तालाब :-

बताया जा रहा है कि यह पार्क 1932 से अरुण चंद्र बोस के नाम पर है। जिसका प्लॉट नंबर 1279 और 1287 है। वहीं तालाब और इसके आस-पास की 4 एकड़ जमीन पर उनका दावा है। मगर अवैध रूप से कब्जा होने के बाद अब ढ़ाई से 3 एकड़ जमीन ही बच गई है। जबकि उनके निधन के बाद अब तालाब और इसके आस-पास की जमीन उनकी बेटी पूर्णिमा शर्मा के नाम पर है।

 

टाटा स्टील पर लगा पार्क बनाने का आरोप :-

मामले में पार्क निमार्ण का आरोप टाटा स्टील पर लगाया जा रहा है। इस संबंध में पूर्णिमा शर्मा के बेटे श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हमारी जमीन पर टाटा स्टील द्वारा जबरन पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि टाटा स्टील लैंड विभाग के अधिकारी ने उन्हें बताया कि सिविल सर्जन के आदेश पर पार्क को साफ किया जा रहा है। ताकि क्षेत्र में मलेरिया ना फैले। जिसके तहत तीन-तीन जेसीबी की मदद से बीते 10 दिनों से यह काम चल रहा है। इस दौरान आस-पास के सूबे जमीन को भी गहराई तक गड्ढा कर तालाब में मिला दिया गया। यह सबकुछ टाटा स्टील सिक्योरिटी विभाग की देख-रेख में चल रहा था। वहीं दो दिनों से ग्रील लगाकर पेवर ब्लॉक बिछाने का काम भी किया जाने लगा।

 

डीसी से की शिकायत, सांसद को सौंपा ज्ञापन :-

इस संबंध में हमने बीते 27 मई को मामले की लिखित शिकायत जिले के डीसी अनन्य मित्तल से भी की थी। साथ ही शहर के सांसद विधुत वरण महतो को एक ज्ञापन भी सौंपा था। जिसमें हमने कहा कि टाटा स्टील द्वारा जबरन हमारे जमीन पर पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है। साथ ही तालाब के मेढ़ को काटकर वाहनों के लिए पार्किंग भी बनाई जा रही है। जिसमें स्थानीय राजनीतिक पार्टी का भी सहयोग है। और तो और तालाब के बगल में बन रहे अवैध भवन के बिल्डर को भी इससे फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। वहीं शिकायत के बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए रविवार को एसडीएम धालभूम पारुल सिंह ने अगला आदेश आने तक काम को रुकवा दिया है।

 

2017 से हाईकोर्ट में चल रहा है मामला :-

मामले में बेटे श्रीकांत शर्मा ने बताया कि 2017 से टाटा स्टील के साथ उनकी मां पूर्णिमा शर्मा का जमीनी मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। इस दौरान जमीन पर स्टे भी लगा था। मगर कुछ दिनों पूर्व टाटा स्टील ने डीएफडी होने की बात कहते हुए अपने पक्ष में फैसला आने की अफवाह फैलाने लगी। जिसके बाद हमने पुनः कोर्ट में अपील की। चुंकि अभी कोर्ट बंद है और खुलने के बाद ही मामले में आगे बात होगी।

 

क्या कहा टाटा स्टील लैंड विभाग ने :-

मामले में लैंड विभाग के हेड अमित कुमार ने कहा कि मैं इस संबंध में कोई बयान नहीं दे सकता। इसके लिए कॉरपोरेट कम्युनिकेशन ही बयान जारी कर सकता है। जिसके बाद हमने टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की अधिकारी रुना राजीव कुमार से भी बात करने की कोशिश की। मगर उन्होंने व्यवस्था के कारण फोन नहीं उठाया।

Related posts