एमजीएम में आयुष्मान कार्ड न बनने पर मरीजों ने किया जमकर हंगामा

जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में 15 दिनों से आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं हो पा रहा है। साथ ही दर्जनों की संख्या में मरीज रोजाना आयुष्मान ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं। वहीं शनिवार भी कई मरीज ऐसे थे जो काफी गंभीर स्थिति में थे। उनके पास सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, ब्लड टेस्ट, एक्स-रे करने का पैसा भी नहीं था। जबकि वे आयुष्मान कार्ड धारी हैं।

इनका राशन कार्ड भी है। मगर लिंक न होने के कारण इन गरीब मरीजों से पैस की मांग किया जा रहा था। वहीं जो दो वक्त की रोटी भी बहुत मुश्किल से कमा कर गुजारा करते हैं। ऐसे में ये सीटी स्कैन समेत बाकी सुविधाओं के लिए पैसे कहां से लाएंगे। इसको लेकर अस्पताल के आयुष्मान कार्ड कार्यालय में मरीजों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही इसकी सूचना भाजपा नेता विमल बैठा को दी। वहीं सूचना पाकर वे अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मरीज की हालत को देखते हुए आयुष्मान अधिकारियों से निवेदन किया कि किस प्रकार इनका आयुष्मान से इलाज हो पाएगा। आयुष्मान कार्ड अधिकारियों ने साफ-साफ बताया कि लिंक फेल होने के कारण इलाज नहीं हो पा रहा है।

साथ ही पूरे राज्य में इसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसके बाद विमल बैठा ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर निवेदन किया कि जल्द से जल्द लिंक चालू किया जाए। जिससे दूध दराज से आए ग्रामीणों का इलाज हो सके। अगर इलाज के अभाव में उनकी मृत्यु होती है तो वे इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे।

Related posts