एसडीएम का पेशकार 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मुरादाबाद : भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद मंडल की टीम ने शुक्रवार को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए जनपद रामपुर के मिलक एसडीएम के पेशकार को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रभारी निरीक्षक नवल मरवाह ने बताया कि जनपद रामपुर के तहसील मिलक के थाना शहजादनगर ग्राम निपानिया निवासी भगवत शरण ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन को शिकायत की थी। उसने बताया कि उसकी कृषि भूमि गाटा संख्या 582 क्षेत्रफल 0.3360 हेक्टेयर को धारा 80 (1) के अंतर्गत आवासीय भूमि में दर्ज करने के लिए जनपद के मिलक एसडीएम के पेशकार जुनैद खान ने बीस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

पीड़ित की शिकायत पर टीम ने अपना जाल बिछाया और आरोपित पेशकार जुनैद खान को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास वो रकम भी बरामद हो गयी है जिसे योजना के तहत पीड़ित की मदद से उसे दी गई थी। टीम आरोपित को गिरफ्तार करके थाना मिलक ले आई और उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।

Related posts