धनबाद जिला अध्यक्ष प्रेम राय ने मिलन समारोह में शामिल हुए
कतरास: पोड़ेयाहाट प्रखंड अंतर्गत ठाकुर नाहन पंचायत के लोहरीकुंड गांव में घटवाल घटवार के संयुक्त युवा मंडली के बैनर तले दो दिवसीय वन भोज सह मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में घटवाल घटवार समाज के धनबाद जिला अध्यक्ष प्रेम राय को विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मंडल ने माला पहनाकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. अध्यक्ष प्रेम राय ने उपस्थित लोगों के बीच पारंपरिक ढोल नगाड़ा बजाकर कार्यक्रम का शुरूआत किया. कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक राजनीतिक शैक्षणिक मुद्दों पर चर्चा हुई. आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष रणनीति पर चर्चा की गई. मौक़े पर गजाधर सिंह मधुसूदन राय मनीष राय नारायण राय रमेश राय योगेंद्र सिंह हेमकांत सिंह श्यामसुंदर सिंह दिलीप सिंह राजेश सिंह इत्यादि उपस्थित थे.