जमशेदपुर : जैसे-जैसे अयोध्याधाम में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आता जा रहा है। वैसे-वैसे पूरे देश में राम भक्तों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार की संध्या कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 1 स्थित पीपल धारी हनुमान अखाड़ा द्वारा विशाल जुलूस निकाला गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष राम भक्त शामिल थे। इस दौरान जुलूस शास्त्री नगर से होते हुए ब्लॉक नंबर 2, 3 व 4 को पार कर भाटिया बस्ती पहुंची। जहां पर जुलूस का भव्य रूप से स्वागत भी किया गया। जिसके बाद जुलूस आगे बढ़ते हुए कदमा बाजार पहुंची। यहां पर बन्ना गुप्ता फैंस क्लब ने जुलूस का स्वागत करते हुए राम भक्तों को चाय पिलाकर सेवा भी की। पूरे जुलूस में प्रभु श्रीराम, माता सीता और भाई लक्ष्मण की झांकी के साथ-साथ शिव-पार्वती की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही। साथ ही डीजे की धुन पर जुलूस में शामिल राम भक्त थिरकते हुए भी नजर आए। जुलूस में आकर्षक विद्युत साज की भी व्यवस्था की गई थी। वहीं जुलूस को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिसके तहत कदमा थाना के एसआई प्रिनन पुलिस बल के साथ जुलूस के साथ मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...