मेदिनीनगर : बीजेपी झारखंड प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष सिमरिया विधायक किशन दास के नेतृत्व में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने हुसैनाबाद ,बिश्रामपुर ,छतरपुर विधानसभाओं के दर्जनों गांव सुपहा, जमुआ ,झरगरा ,इमलिया ,टिकर, हुसैनाबाद ,बिश्रामपुर के भलुही भंडार, महागावा छतरपुर के खातिर खजूरी, नदिया मदनपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया।
कृष्ण दास ने लोगों से अपील की 13 में को सभी लोग अपने-अपने वुथो पर जाकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान जरूर से करें नरेंद्र भाई मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएं ताकि देश चौमुखी विकास की ओर अग्रसर रहे और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र तीसरी आर्थिक महाशक्ति बन सके। पलामू लोकसभा से विष्णु दयाल राम प्रत्याशी है इन्हें कमल फूल छाप पर मोहर लगाकर आप भारी मतों से विजयी बनाए और नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत कीजिए यही आग्रह करने आप सबों के बीच में मैं आया हूं।
जनसंपर्क अभियान में रंजन पासवान प्रभात भैया रामेश्वर उरांव उर्फ छतन पासवान रविंद्र कुमार कुमार गौरव सतीश कुमार रविंद्र यादव सागर पासवान कर्म पासवान बबन राम शिवकुमार भुइया सुरेंद्र राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।