बाघमारा: बरोरा थाना के नये थानेदार विकास कुमार ने थाना में पदभार लिया. पदभार लेते ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी अवैध कारोबार पर रोक लगाना तथा विधि व्यवस्था को शांति बनाये रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. थानेदार श्री कुमार ने कहा कि पुलिस पब्लिक संबंध को मजबूत बनाया जाएगा तथा कानुन को हाथ में लेने वालों को किसी भी क़ीमत में बख्शा नहीं जाएगा. आम जनता से अपील करते हुवे कहा कोई भी समस्या हो तुरंत थाना को सूचित करें तत्वारित कार्रवाई की जायगी.
बरोरा में नये थानेदार विकास कुमार ने दिया योगदान
