मेदिनीनगर: सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने दुर्गा पूजा त्योहार शांति पूर्ण तरीके से मनाने को लेकर पूजा समितियों व क्षेत्रवासियों से भााईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की है। उन्होंने पूजा समितियों से कहा कि दुर्गा पूजा पंडालों में सीसीटीवी का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में अश्लील गाना न बजायें धार्मिक गाने बजायें। साउंड सिस्टम निर्धारित आवाज में ही प्रयोग करें। वहीं सदर थाना के क्षेत्रवासियों से शांति पूर्वक पर्व मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान ना दे। किसी तरह की सूचना मिलने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें ताकि कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि पूजा समिति सरकार के गाईड लाईन का पालन हर हाल में करेंगे। पूजा पंडालों के पास महिला व पुरूष का अलग अलग गेट प्रवेश व निकासी का बनायें ताकि वहां अधिक भीड़ न हो सके। साथ ही वोलेंटियर की भी तैनाती करें। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान लोग नशा के सेवन से बचें। सदर क्षेत्र में शराब की बिक्री पर भी पाबंदी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान शराब बिक्री करनेवालों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान पुलिस लगातार गश्त करती रहेगी। लोग शांति से पूजा कर पर्व मनायें पुलिस आपके साथ है। उन्होने पूजा समितियों से तय समय के अनुसार मूर्ति विसर्जन करने को कहा है।