पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन झारखंड हजारीबाग के सदस्यों स्कूली बच्चों और क्षेत्र के समाजसेवी द्वारा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए बहादुर जवानों को दी श्रद्धांजलि

हजारीबाग: आज दिनांक 14 फरवरी 2024 को हजारीबाग शहीद स्मारक पार्क में पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन झारखंड के सैनिकों द्वारा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के वीर बहादुर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

आज ही  के दिन  14 फरवरी 2019 को आतंकवादियों द्वारा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आईडी विस्फोट कर कायराना हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ के 45 जवान शहीद हो गए। आज शहीद जवानों का पांचवी वर्षगांठ काला दिवस के रूप में पूर्व सैनिकों द्वारा फूल माला अर्पित और राष्ट्रीय गीत गाकर वीर जवानो को श्रद्धांजलि दिया गया। शहीद श्रद्धांजलि दिवस समारोह कार्यक्रम में पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद ओझा, सचिव मिथिलेश कुमार पांडे, मीडिया प्रभारी मनोरंजन कुमार, जिला अध्यक्ष शंकर सिंह हजारीबाग, उपाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह, सूबेदार अजीत सिंह (सेवानिवृत्ति) सचिव हजारीबाग, सलाहकार ऑनरी कैप्टन अवध भारती (सेवानिवृत्ति) संगठन के सदस्य मधुसूदन प्रसाद, दीपक कुमार अजय प्रसाद, महेंद्र गोप और दर्जनों पूर्व सैनिक, समाज सेवी श्री बटेश्वर प्रसाद मेहता, और स्कूली बच्चे एकत्रित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया ।

Related posts