पुरनी राय में समुदायिक संगठनों की बैठक संपन्न, मुस्लिम नवयुवको में नशाखुरानी के असमाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ शिक्षा पर विशेष रूप से चर्चा की

Md Mumtaz

खलारी: पुरनी राय में मंगलवार को समुदायिक संगठनों की बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता मुफ्ती मौलाना अजहर ने किया ।
बैठक में मुख्य रूप से खलारी, मैक्लुस्कीगंज, डकरा, भूतनगर, पिपरवार, कल्याणपुर, बहेरा, हुटाप, चान्हों, बुढ़मू, रांची व मांडर समेत अन्य कई स्थानों के मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप मुस्लिम समुदाय के नवयुवको नशाखुरानी के साथ अन्य असमाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ साथ अपने घरों की बेटी,महिला को शिक्षित बनाने के साथ अन्य कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय में बढ़ रहे दहेज प्रथा एवं शादी विवाह में होने वाली फिजुल खर्चे पर रोक लगाने के साथ आपसी सौहार्द बनाए रखने व साथ ही उर्दू शिक्षा अपने बच्चों को देने पर चर्चा विशेष रूप से चर्चा हुई। वही बैठक में उपस्थित आसिफ अंसारी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय अपनी बुजुर्गों के द्वारा दिखाए गए रास्ते से आज भटक चुका है अगर हम सब बुजुर्गों के बताए गए मार्ग पर चले तों दुनिया में पहचान बना सकते हैं साथ ही अखीरत में भी कामयाब रहेंगे। वही बैठक में उपस्थित लोगों ने बारी बारी से समाज में होने वाले सारी बुराइयों से नवयुवक समेत नवयुवतियों को भी दूर रहने की बात कही। बैठक में उपस्थित लोगों ने इसपर सहमति जताई। बैठक में मुख्य रूप से हाजी जसीम, मोहम्मद सुभान, मोहम्मद फिरोज आलम, मोहम्मद अब्दुल्ला, नईम अंसारी, नसरुद्दीन अंसारी, आजाद अंसारी, मोहम्मद शकील,गोल्डन अंसारी,नुरुल होदा, ,परवेज आलम, महफूज अंसारी,समसूल होदा,शमीम अंसारी सहित अन्य मुस्लिम नवयुवक उपस्थित थे।

Related posts