टंडवा: जय श्रीराम जय श्रीराम के नारो से शहर गुजता रहा।महारामनवमी के अवसर पर औद्योगिक नगरी टंडवा मे लगभग 20 घंटे तक आकर्षक झाकियो के बीच रामभक्त थिरकते। शहर के आधा दर्जन से अधिक अखाडे के रामभक्त टंडवा के विभिन्न मुहल्लो का परिक्रमा करते हुए दूर्गा मंदिर मे माता का आशीर्वाद लिया और ढोल नगाडो के बीच खेलो के करतब दिखाये। टंडवा मे पुलवामा हमला की झांकी लोगो के बीच आकर्षक रहा। इसके पूर्व विधायक किसुन कुमार दास लाठी खेल कर लोगो का दिल जाता। दूर्गा मंदिर परिसर मे आयोजित समारोह मे विधायक किशुन दास, बीडीओ देवलाल उरांव, सीओ राजेन्द्र दास और ईस्पेक्टर अनिल उरांव, मिथलेश गुप्ता को समिति के अध्यक्ष रूदेश नायक,मदन नायक आदि ने तलवार और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। धर्म वीर क्लब, संग्राम क्लब, न्यू ज्योति क्लब,सीमांत क्लब,भवानी क्लब, झंडा चौक समेत अन्य क्लबो के झाकिया देखने के लिये भारी भीड उमडी। दो बजे रात से आठ बजे रात तक झाकिया निकलती रही। बताया गया कि लाठी खेल और तलवार खेल मे एक दर्जन से अधिक चोटिल हुए। तलवार से एक रामभक्त का माथे पर चोट आने से इस्पेक्टर अनिल उरांव ने टंडवा अस्पताल मे इलाज करवाया। इस प्रकार रामनवमी का त्योहार छिट फुट चोटिल घटनाओ को छोड़कर कर देखे तो शाति पूर्वक गुजरा।