Md Mumtaz

खलारी: एसटी एससी ओबीसी एकता मंच के लोगों द्वारा 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर डकरा स्थित अम्बेडकर पार्क में झंडोत्तोलन किया गया। इस मौके मंच के लोगों ने सर्व प्रथम डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा मंच के कार्यकारी अध्यक्ष देवपाल मुंडा के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। मौके पर उपस्थित शिष्टा के राष्ट्रीय संगठन सचिव कान्हाई पासी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी के ‘पूर्ण स्वराज’ के ऐलान के महत्व को कायम रखने के लिए संविधान को दो महीने बाद लागू किया गया. इस तरह 26 नवंबर 1949 की जगह 26 जनवरी 1950 को पहला गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिसके बाद उपस्थित बच्चों के बीच मिठाई बांटी गई। मौके पर शिष्टा के राष्ट्रीय संगठन सचिव कान्हाई पासी,शिष्टा के एरिया सचिव रविन्दर बैठा, ध्वजा राम धोबी, राम परिखा राम, भावेश वर्मा, अमरलाल सतनामी, सचिदानंद शर्मा, जगदीश गंझू,कमेसर शर्मा, परमेश्वर राम, नित्यानंद दास, अशोक राम राजनाथ सिंह,रामा उरांव ,बरतु मुंडा,बलेशर उरांव सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

Related posts