आरएमएस हाई स्कूल में प्राइज नाइट का हुआ आयोजन, विद्यालय के टॉपर समेत 75 बच्चे हुए सम्मानित

जमशेदपुर : सोनारी खुंटाडीह स्थित आरएमएस हाई स्कूल बाली चेला में प्राइज नाइट (अभ्युदय) का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा रंग-बिरंगे वस्त्र में धार्मिक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। यह नृत्य हिंदू धर्म के तमाम देवी-देवताओं पर आधारित थी। जिससे पूरा माहौल भक्ति मय हो गया। साथ ही उन सभी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथियों द्वारा ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित भी किया गया। जो परीक्षा में अव्वल अंको से विजय हुए हैं। जिसके तहत विद्यालय के टॉपर सरस्वती लोहरा और अनिकेत रॉय ने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। जिससे विद्यालय की प्रधानाध्यापिका समेत तमाम शिक्षकों में खुशी की लहर है। कार्यक्रम का विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके परिजनों ने भी लुफ्त उठाया। अंत में अतिथियों द्वारा उन सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने कड़ी मेहनत से विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचाई तक पहुंचाया है। इस दौरान प्रधानाध्यापिका प्रतिमा सिन्हा ने कहा कि बच्चे अपने धर्म और बुनियाद से अलग ना हो। उन्होंने शहर के तमाम बच्चों को यह दिशा निर्देश दिया कि बच्चे अपने पंख को खूब मजबूत करें। जिससे वे ऊंची उड़ान भरने में सक्षम हो। साथ ही अपने बुनियाद को भी बुलंद रखें और तभी उड़ान सफल हो सकेगा। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ दीपाली मिश्रा, रमेश अग्रवाल, एसएस गाडिया, आरके झुनझुनवाला, संजय केडिया, कुमुद अगरवाला, सुशील अग्रवाल समेत विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं भी मौजूद थे।

Related posts