गढ़वा: मझिआंव बरडीहा प्रखंड मुख्यालय के मेन रोड में तालाब नुमा सड़क पर आक्रोशित ग्रामीणों ने धनरोपनी कर आक्रोश जताया।जानकारी देते हुए पूर्व मुखिया रामदेव विश्वकर्मा ने बताया कि स्थानीय विधायक के रहते हुए मुख्यालय में रोड का स्थिति जर्जर है तो बाकी सुधार भारती क्षेत्र में क्या स्थिति रही होगी जिसे धन रुपाणी का विरोध जताया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व मुखिया रामदेव विश्वकर्मा उर्फ भरदुल विश्वकर्मा ,विनित कुमार,प्रदीप कुमार सोनू कुमार विकास कुमार अशोक विश्वकर्मा शेख ईसरत सहित अन्य लोग शामिल थे।