पथ निर्माण परियोजनाओं के प्रभावितों से 10 तक मांगा गया आवेदन

जमशेदपुर : जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग द्वारा 9 जनवरी से मुआवजा भुगतान कैंप आयोजित किया जा रहा है। वहीं परियोजनाओं के अंतर्गत अर्जित भूमि के प्रभावित रैयतों से मुआवजा भुगतान के लिए 10 फरवरी तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। जबकि दूसरी ओर कैंप में जिले के विभिन्न परियोजनाओं के लिए अर्जित भूमि के प्रभावित रैयतों से मुआवजा भुगतान से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं। साथ ही इसके त्वरित निष्पादन के लिए कार्य भी किया जाएगा। वहीं विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिताजुड़ी से गुड़ाबांदा पथ (9 जनवरी), केवला से चौरांगी मोड़ (13 जनवरी), बेगनाडीह से पोटका पथ (17 जनवरी), कोवाली से लाईलम पथ (18 जनवरी), बेगनाडीह से पोटका पथ (19 जनवरी) तथा कोवाली से डुमरिया तक पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए (20 जनवरी), कोवाली से डुमरिया तक पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए (22 जनवरी), कोवाली से डुमरिया तक पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए (24 जनवरी), कोवाली से डुमरिया तक पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए (25 जनवरी), कोवाली से डुमरिया तक पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए (29 जनवरी), पिताजुड़ी से गुड़ाबांदा पथ (03 फरवरी) तथा कोवाली से डुमरिया तक पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए (10 फरवरी) के लिए कैंप आयोजित किया गया है।

Related posts