सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मे एसडीओ ने ट्रांसपोर्टरो को चेताया दुर्घटना के बाद मोबाइल बंद होने पर होगी कार्रवाई 

 

सिमरिया संवाददाता: सिमरिया प्रखंड सभागार मे अनुमंडल स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक एसडीओ सन्नी राज की अध्यक्षता मे हुई। बैठक मे कोल वाहनो से दुर्घटना होने के बाद चालक पहले अस्पताल पहुंचाये अथवा पुलिस को जानकारी दे वही ट्रांसपोर्टरो द्वारा अविलंब चिकित्सीय सुविधा देने और सहयोग करने की जगह मोबाइल बंद कर दिया जाता है। ऐसे करने वाले चालक और ट्रांसपोर्टर के खिलाफ हीट एंड रण की तहत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने ट्रांसपोर्टरो को कहा की दुर्घटना होने की सूचना मिलते ही पीड़ित को हर संभव सहयोग कर उन्हे बचाने की कोशिश करे ताकि पीड़ित परिवार को परेशानी नही हो। वही सड़क के किनारे बेतरतीब गाडी खडा करने,तिरपाल नही बांधने और नो इंट्री के उल्लंघन करने पर चालक, मालिक और ट्रांसपोर्टर पर भी कार्रवाई होगी। बैठक मे लोग दुर्घटनाग्रस्त होने पर मुआवजा राशि निर्धारित करने की कयास लगा रहे थे। वही हजारीबाग के कोयला सिमरिया के रास्ते जाने पर नो इंट्री के लिए एसडीओ से मांग कर चुके थे।परंतु इस पर बात नही बनने से निराश है। बैठक मे जिला परिवहन पदाधिकारी,सिमरिया,टंडवा एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी,टंडवा सीओ और सीसीएल के अधिकारी शामिल हुए।

Related posts