जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा शुक्रवार कंपनी परिसर में आयोजित समारोह में वार्षिक सड़क सुरक्षा माह को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिले के एसएसपी किशोर कौशल उपस्थित रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी ऋतुराज सिन्हा, डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता, डीटीओ धनंजय, जुस्को श्रमिक यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडे और सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा भी मौजूद थे। इस दौरान सड़क सुरक्षा और जिम्मेदार ड्राइविंग प्रथाओं को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में संदेश देने वाले कुल 60 वाहनों को टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वहीं अतिथियों की उपस्थिति इस पहल के महत्व पर जोर देते हुए सड़कों पर सुरक्षा की संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में सामूहिक प्रयासों को प्रदर्शित भी करती है। जमशेदपुर शहर में सड़क दुर्घटना का गंभीर आंकड़ा हम सभी के लिए सुरक्षित ड्राइविंग और यातायात सुरक्षा मार्ग का पालन करने की सीख है। वहीं सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पूरे माह कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें ड्राइंग प्रतियोगिता, नेत्र जांच शिविर, सड़क सर्वेक्षण, ऑनलाइन सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वाहन ऑडिट समेत अन्य शामिल हैं। बताते चलें कि सुरक्षा और जिम्मेदारी के प्रति गहराई से प्रतिबद्ध संगठन के रूप में टाटा स्टील यूआईएसएल जागरूकता बढ़ाने और सड़क सुरक्षा में सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देने के अवसर के रूप में सड़क सुरक्षा माह का लाभ उठाने के लिए समर्पित है। प्रमुख हितधारकों और सामुदायिक नेताओं के साथ सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से कंपनी का लक्ष्य सभी के लिए सुरक्षित सड़क मार्ग बनाने में योगदान देना है। इसी तरह सुरक्षित घर वापस जाना और सड़क सुरक्षा नायक बनना भी हम सब की जिम्मेदारी है!
Related posts
-
सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्लेटिनम जुबली समारोह में लोकसभा अध्यक्ष हुए शामिल
भारत अब किसी भी आतंकी घटना को सहन नहीं करेगा, जो देश आतंकवाद को बढ़ावा... -
जमशेदपुर गंधेश्वरी युवा संघ ने राहगीरों के बीच मीठे जल का किया वितरण
जमशेदपुर : कदमा बाजार न्यू फार्म एरिया दुर्गा पूजा मैदान के पास रविवार की सुबह... -
रांची में पत्रकारों से दुर्व्यवहार व हमला निंदनीय
आरोपियों की हो शीघ्र गिरफ्तारी, पत्रकार भीड़ का हिस्सा नहीं : प्रीतम सिंह भाटिया जमशेदपुर...