ठेकेदार के द्वारा गया के 12 बच्चों को फुसलाकर ले जाया जा रहा था नोएडा, पलामू में आरपीएफ ने किया रेस्क्यू

 

मेदिनीनगर: पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 12 को बच्चों की तस्करी होने से बचाया है. आरपीएफ ने सभी बच्चों का रेस्क्यू किया है और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. रेस्क्यू किए गए सभी बच्चे बिहार के गया के सलैया के रहने वाले हैं जबकि तस्कर भी सलैया का रहने वाला है।आरपीएफ और पुलिस की टीम गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है. वहीं मामले में सीडब्ल्यूसी को सूचना दी गई है. दरअसल, मंगलवार को रेलवे सुरक्षाबल के जवान डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे थे. इसी क्रम में जवानों की नजर बच्चों पर पड़ी थी. आरपीएफ जवानों ने जब पूछताछ की तो पता चला कि बच्चों की तस्करी कर नोएडा ले जाया जा रहा है।बच्चों से पूछताछ के आधार पर मौके से ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि बच्चों को नोएडा के एक फैक्ट्री में ले जाया जा रहा था. आरपीएफ ने सभी बच्चों को रेस्क्यू किया और पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की. मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. रेस्क्यू किए गए सभी बच्चे बिहार के गया के सलैया के इलाके के रहने वाले हैं।उत्तर प्रदेश के नोएडा के इलाके में एक कूलर फैक्ट्री में सभी बच्चों को ले जाया जाना था. सभी बच्चों को प्रति महीने सात हजार रुपए की मजदूरी देने की बात बोली गई थी. सभी बच्चों की उम्र 10 से 14 वर्ष के बीच की है. सभी स्कूली छात्र हैं और एक ही इलाके के रहने वाले हैं।

Related posts